भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर किसानों के लाभ के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम करेगा। खेती में उन्हें कम लागत में ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। वैसे किसान जो पारंपरिक तरीके से खेती करते हैं, उन्हें भी बीएयू डिजिटल टूल्स का प्रयोग करने के लिए बताएगा, ताकि वे लोग उन टूल्स का प्रयोग करते हुए जरूरी प्रयोग खेती में कर सकें। इसके लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है। कुलपति के निर्देश के मुताबिक विवि ऐसे किसानों को चिह्नित करेगा, जो अब भी पारंपरिक तरीके से खेती करते हैं। वे लोग डिजिटल टूल्स का प्रयोग किए बिना खेती किसानी करते हैं। उनकी सूची बनाकर विवि किसानों को सूचीबद्ध करेगा। इसके बाद उन तक कृषि विशेषज्ञ पहुंचेंगे और उनके...