प्रयागराज, जनवरी 23 -- मंडल में कृषि उत्पादों के निर्यात के चलते कमाई में सात गुना वृद्धि हुई है। इसमें चावल, अमरूद, आंवला के निर्यात के साथ ही भिंडी और गुलाब की पहुंच विदेशों तक है। मंडल में बढ़ते उन्नतशील खेती का इसमें मुख्य योगदान है। प्रतापगढ़ के आंवला की मांग कनाडा और दुबई तक, जबकि इलाहाबादी अमरूद और भिंडी की मांग अरब देशों में बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब छह करोड़ रुपये के कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ था। निर्यात से मिलने वाली पूंजी का यह आंकड़ा साल 2024-25 में 26 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। एक वर्ष के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, वर्ष 2025-26 में अब तक 47 करोड़ रुपये का निर्यात हो चुका है। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे किसानों की मेहनत रंग ला रही है। और उनके उत...