देवरिया, जनवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) एवं उद्यान विभाग ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स बंजरिया बस्ती में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रशिक्षण में फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन और प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। यहां पर उन्हें औद्यानिक फसलों एवं प्रसंस्कृत उत्पादों को निर्यात करने के लिए क्षमता निमार्ण एवं संवेदीकरण को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई। एपीडा के प्रतिनिधि शुभम राय एवं जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने कृषकों को अपने उत्पादों के निर्यात के लिए एपीडा से लाइसेंस प्राप्त करने एवं निर्यात के विभिन्न चरणों के विषय में व्यापक जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...