प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र कालाकांकर में कृषि आत्म निर्भरता और किसान कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना के तहत दलहन आत्म निर्भरता मिशन के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रतापगढ़ सांसद प्रतिनिधि बीएल शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद के 265 किसान शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने सीधे प्रसारण में कहा यह योजना कृषि आत्म निर्भरता और किसान कल्याण की दिशा में बड़ा कदम है। इसके माध्मय से कम उपज वाले 100 जनपदों में उत्पादकता बढ़ाने, दलहन उत्पादन में वृद्धि के प्रयासों को गति मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन केवीके के इंचार्ज डॉ. नवीन कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के संयोजन में आयोजित हुआ। जिसमें...