खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िय । नगर संवाददाता कृषि उत्पादकता बढ़ाने में कस्टम हायरिंग सेंटर एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। यह बातें कृषि विज्ञान केन्द्र में पांच दिवसीय युवा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर शुक्रवार को उद्ष्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में केवीके प्रमुख एन के सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र के 35 किसानों को प्रशिक्षण किया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षण समन्वयक धनंजय पासवान ने कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने और इसके प्रबंधन के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। वहीं इस दौरान इससे लाभ और चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इससे छोटे और सीमांत किसानों को उन्नत कृषि मशीनरी का उपयोग कम लागत पर उपलब्ध हो सकता है। जिससे उनकी उत्पादकता ...