लखीमपुरखीरी, जनवरी 4 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कृषक समाज इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार (संयुक्त शिक्षा निदेशक), विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार मिश्रा (जिला विद्यालय निरीक्षक) और कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक मंच पर छात्र-छात्राओं ने भांगड़ा, पुलवामा हमले पर आधारित प्रस्तुति, धूम मचाले धूम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वृद्ध आश्रम सहित समाज की विभिन्न कुरीतियों पर प्रहार करती एकांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर अतिथियों एवं अभिभावकों ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्र...