मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- कासमपुर खोला गांव में स्थित कृषक शिक्षा निकेतन में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने भाषण, गीत, नाटक और शायरी आदि के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपने भाव व्यक्त किए। कृषक शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक राजपाल सैनी, प्रबंधक मदनपाल सिंह व प्रधानाचार्य अमित कुमार ने माँ सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वालित कर किया। प्रबंधक मदनपाल ने कहा कि सभी छात्र और छात्राओं क़ो अपने गुरुओं के प्रति अच्छा भाव रखना चाहिए वे गुरु अथवा अध्यापक ही होते है जो जीवन में मार्गदर्शन का कार्य करते हुए हम सबको सही गलत का रास्ता बताते है और हम सबको अपनी मंजिल तक पहुँचाते है। वरिष्ठ शिक्षाविद राजपाल सैनी ने कहा की सभी के अंदर एक न एक बुराई अवश्य होती है इन सभी बुराइयों क़ो...