गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव तहसील में कृषक दुर्घटना बीमा योजना (वर्ष 2023-24) से जुड़ी फाइलें लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। समय पर निस्तारण न होने के कारण दुर्घटना में जान गंवाने वाले किसानों के परिजन आर्थिक सहायता से वंचित हैं। परिजनों का कहना है कि आवश्यक कागजात पूरे करने के बाद भी तहसील कार्यालय में फाइलें आगे नहीं बढ़ रही हैं। कई मामलों में एक से डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो भुगतान हुआ है और न ही स्पष्ट जानकारी दी जा रही है। कार्यालय के चक्कर काटते-काटते परिजन थक चुके हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार योजना का उद्देश्य दुर्घटना में मृत किसानों के आश्रितों को त्वरित राहत देना है, लेकिन बांसगांव तहसील में लापरवाही के चलते उद्देश्य पर पानी फिरता नजर आ रहा है। कुछ मामलों में फाइलें जांच के नाम पर अटकी हैं तो...