बुलंदशहर, जून 16 -- तहसील सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे। विधायक ने इस दौरान योजना के तहत मृतक किसानों की विधवाओं को कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना असमय दुर्घटनाग्रस्त किसानों के परिजनों को राहत देने का एक सशक्त माध्यम है। एसडीएम संतोष कुमार, नायब तहसीलदार अंकित सिंह, तरसे राम गुर्जर, त्रिवेश राम गुप्ता एवं सोनू शर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने अधिकारियों से योजनाओं के पारदर्शी और त्वरित क्रियान्वयन पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...