गोंडा, जनवरी 15 -- कटरा बाजार। गुरुवार को ब्लाक परिसर में कृषि विभाग की तरफ से कृषक गोष्ठी व किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव भगवान शुक्ला ने किया। गोष्ठी में डीडी कृषि प्रेम कुमार ने किसानों को रबी व खरीफ की फसल के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने राष्टीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के बारे में बताया। डीडी ने खेती के साथ पशु पालन, फसल बीमा योजना, फॉर्मर रजिस्ट्री, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्र के बुकिंग के बारे भी जानकारी दी।मैजापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना पीके प्रभात ने कहा कि किसान भाई अगेती प्रजाति का गन्ना बोएं मैजापुर चीनी मिल किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार ने अगेती प्रजाति के गन्ने का दाम बढ़ाया है। सत्येंद्र सिंह ने किसान सम्मान निधि योजना और उसमें होन...