रुडकी, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क़ृषि विभाग की तरफ से लक्सर विकासखंड में रबी कृषक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें खेती बाड़ी से जुड़े विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाए। स्टॉल पर सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। बीडीओ लक्सर प्रवीण भट्ट ने कृषक गोष्ठी की शुरुआत करते हुए कहा कि जब किसान दिन रात मेहनत करके पसीना बहाता है, तब जाकर हम सभी के लिए अनाज पैदा होता है। इस कारण राष्ट्र हित में उनका कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार इसे समझती है, और किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है। कहा कि खेती किसानी से जुड़े किसी भी विभाग की योजना की जानकारी लेने या उसका लाभ उठाने के लिए किसान विकासखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। गोष्ठी में कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, ग्राम्य...