बलिया, जून 17 -- बैरिया/नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। बैरिया व सिकंदरपुर तहसील में सोमवार को आयोजित कार्यक्रमों में दैवीय आपदा से मृत किसानों के परिजनों को कृषक कल्याण योजना के तहत सहायता राशि का चेक दिया गया। हिसं बैरिया के अनुसार बैरिया तहसील के सभागार में पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने पांच किसानों के आश्रितों को पांच-पांच लाख तथा एक मृतक के दो आश्रितों को ढाई-ढाई लाख रुपए का चेक दिया। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश साहू, एसडीएम आलोक प्रताप सिंह, तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह, रोशन सिंह, राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद गुप्त, रविंद्र कुमार, रमेश वर्मा आदि थे। हिसं नवानगर के अनुसार सिकंदरपुर तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आठ लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी गयी। मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष...