उत्तरकाशी, मई 27 -- कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ की टीम जिले भर के गांव -गांव में जाकर कृषकों तक वैज्ञानिक खेती की तकनीकों को पहुंचायेगा। इस दौरान केविके की टीम कृषकों के नवोन्मेष एवं समस्याओं की भी जानकारी जुटाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ कमल कुमार पांडे ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी शोध संस्थानों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ दिनांक 29 मई से 12 जून तक एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम विकसित कृषि संकल्प अभियान के जनपद के कृषकों तक पहुंचकर कृषि तकनीकों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यों के रेखीय विभाग भी रणनीतिक सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। बताया कि चिन्यालीसौड़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने भी जिला स्तरीय ...