चतरा, अगस्त 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के क्रमश: सिरकोल, लेम्बोईया, पत्थलगड्डा गाँव में एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग एवं सपोर्ट संस्था के तकनीकि सहयोग एवं संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कृषि यांत्रिक केंद्र का सामान गांव के कृषकों के बीच में उपलब्ध कराया गया।परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने बताया कि खेती कार्य करने हेतु कृषि यांत्रिकी केंद्र का सामान जिसमे पावर टिलिर, इलेक्ट्रिक मोटर पेडी थ्रेशर, कोनेस्पेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, कोनो विडर, ड्राई-लेंड विडर, मार्कर, पावर विडर आदि गाँव के केंद्र में उपलब्ध कराया गया। वितरण कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने बताया कि कृषि यांत्रिकी केंद्र हो जाने से गाँव के किसानों को कृषि कार्य, खेती बाडी करने में सहायता मिलेगा। परियोजना का एकमात्र उद्देश्य किसानों का आमदानी म...