साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के सकरुगढ़ स्थित प्राइवेट स्कूल एनआरपी सेंटर में कार्यक्रम हुआ। उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी हेमंत सती ने किया। कार्यक्रम के दौरान निर्धारित उम्र के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली आइपी 400 का सेवन कराया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण की वजह से बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, थकान व पढ़ाई में मन नहीं लगना जैसे समस्या होती है। ऐसे में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का महत्व बढ़ जाता है। यह कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास व स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने मौके पर चिकित्सकों, शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों में स्वच्छता व...