पाकुड़, सितम्बर 13 -- प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में बीएलटीएफ के प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमे आगामी 16 सितंबर को चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 12 अक्टूबर से चलने वाले अंतराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु विचार विमर्श किया गया। मौके पर बीडीओ ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और इसे सभी गांवों में अक्षरशः सफल बनाने हेतु टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, नित्य कुमार पाल, प्रभात दास, शैलेन्द्र सोरेन, संजय मुर्मू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...