मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को 16 से 19 सितंबर तक होने वाले कृमि दिवस के मॉप अप राउंड के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें आईसीडीएस, शिक्षा विभाग और जीविका कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डॉ अजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण में करीब 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें बताया गया कि 1-2 वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की आधी गोली और 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर खानी है। मौके पर डीसीएम प्रशांत कुमार, जिला डाटा सहायक राज किरण, जिला समन्वयक एविडेन्स एक्शन प्रभात रंजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...