नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- मौसम विभाग की मानें तो 27 अक्टूबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। अच्छी बात यह कि इसका असर दिल्ली तक देखा जाएगा। दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदलने वाला है। दिल्ली में कृत्रिम बारिश से पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो हल्की बूंदाबांदी सकती है। मौसम विभाग ने 27 अक्टूबर की शाम और 28 की सुबह हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।26 अक्टूबर से दिखने लगेगा मौसम में बदलाव मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 26 अक्टूबर से ही मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगेगा। 26 अक्टूबर की शाम से दिल्ली में हल्के बादलों की मौजूदगी देखी जाने लगेगी। हालांकि 25 और 26 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह के वक्त धुंध का प्रकोप देखा जा सकता है। इसके बाद मौसम तेजी से करवट लेगा।27...