दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने आर्टिफिशियल बारिश करवाने की योजना बनाई थी। कानपुर से आए एयरक्राफ्ट ने बादलों में क्लाउड सीडिंग कर दी है। क्लाउड सीडिंग पूरी होने के बाद अब अगले 4 घंटों में दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। मामले की जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग दिल्ली के मयूर विहार, करोल बाग, भोजपुर, सादकपुर और बुराड़ी इलाके में क्लाउड सीडिंग की गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग के लिए कुल आठ फ्लेयर्स छोड़ गए थे। उन्होंने कहा कि ट्रायल पूरे आधे घंटे तक चला। आईआईटी कानपुर का कहना है कि क्लाउड सीडिंग के 15 मिनट से लेकर चार घंटे के अंदर बारिश हो सकती है। सिरसा ने कह...