हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। सत्र न्यायाधीश विनय कुमार तृतीय के न्यायालय में कृतार्थ हत्याकांड में डीएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल सहित पांच पर हत्या एवं आपराधिक षडयंत्र की धाराओं में चार्ज फ्रेम किए जाने के लिए कृतार्थ के पिता ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत हत्या एवं आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में चार्ज फ्रेम किए जाने के मामले को निराधार मानते हुए खारिज कर दिया। अब इस मामले में 23 दिसंबर की तिथि नियत है। कृतार्थ के पिता श्री कृष्ण ने सत्र न्यायाधीश विनय कुमार तृतीय के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। आरोप लगाया था कि 26 सितंबर 2024 को आरोपी दिनेश बघेल, जसोदन सिंह, राम प्रकाश सोलंकी, लक्ष्मण सिंह एवं वीरपाल उर्फ वीरू को गिरफ्तार करके मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में ...