भदोही, दिसम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कचरा की ढेर में चारा की तलाश में पहुंच रहे मवेशी पन्नी खाकर बीमार पड़ जा रहे हैं। कई स्थानों पर डंप हुए कूड़ा-कचरा से उठ रहा दुर्गंध लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पन्नी में सब्जी-रोटी एवं अनाज को भरकर लोग फेंक देते हैं। ऐसे में अनाज संग मवेशी पन्नी भी खा ले रहे हैं। ऐसा ही दृश्य इन दिनों जोरई स्थित नहर मार्ग पर देखने को मिल रहा है। कचरा को एकत्रित कर नहर किनारे सड़क पर डंप कर दिया जा रहा है। छुट्टा मवेशी चारा खोजते हुए कचरों की ढेर पर पहुंच जा रहे हैं। वहां, पन्नी में लिपटे हुए रोटी-सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थ मिल जाता है। पेट की आग बूझाने को पन्नी खाकर मवेशी बीमार पड़ जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...