गंगापार, जुलाई 8 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया क्षेत्र के गांवों में बने कूड़ा-कचरा केंद्र तो बना दिया गया है, किंतु कूड़ा घर कूड़े का कर रहा इंतजार कौन लाए कूड़े को कूड़ा घर तक, क्योकि कूड़ा घर तक कचरा-कूड़ा उठाने का अभी तक कोई प्रबंधन नहीं किया गया है। इस सम्बंध में बहरिया क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान से बात की गई तो जिसमें बीरेन्द्र प्रताप सिंह करनाईपुर, सीताराम यादव फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, आषुतोश यादव सारीपट्टी इन लोागें ने बताया कि गांव में कूड़ा गाड़ी भी है किन्तु कूड़ा उठान वाला कोई नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...