बरेली, जनवरी 24 -- बरेली। कूर्मांचल नगर स्थित भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह 11 बजे से हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत स्वामी सुधीर नारायण गिरी होंगे। मुख्य वक्ता वृंदावन धाम के आचार्य देवव्रत और महिला वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव रहेंगी। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख नरेन्द्र भी मौजूद रहेंगे। महादेव सनातन जागरण समिति के अध्यक्ष सीए अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि सम्मेलन का मकसद समाज के सभी लोगों को एकजुट करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...