मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव संदलीपुर में चोरों ने कूमल लगाकर ग्रामीण के घर से दस हजार की नकदी और जवेर समेत करीब चार लाख का माल पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना छजलैट के गांव संदलीपुर निवासी अर्पित चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 3 जून को वह परिवार के साथ घर के बाहर सो रहे थे। उसी दौरान चोर घर के दो कमरों में कूमल लगाकर चोरी किए। चोर घर में रखी दस हजार रुपये की नकदी, सोने की छह अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो कंटी, एक सोने की चेन, एक फूलहार, पाजेब, चांदी के सिक्के आदि चोरी कर ले गए। अगले दिन जागने पर चोरी का पता चला। एसएचओ छजलैट संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...