हापुड़, जनवरी 28 -- दीवार में कूमल फोडक़र अंदर बंध रहे भैंसे को चोर ले गए, परंतु आहट से जाग होते ही शोर मचने पर वे भैंसे को छोडक़र भाग निकले। गंगा नदी की तलहटी में बसे पालिका क्षेत्र से जुड़े गांव नयाबांस में सोमवार की देर रात को चोरों ने राजेंद्र पप्पू की दीवार में चोरों ने कूमल फोड़ लिया। जो अंदर बंध रहे भैंसे को खोलकर मौके से रफूचक्कर होने के प्रयास में जुट गए, परंतु इसी दौरान आहट होने पर आसपास में रहने वाले कई परिवारों में जाग हो गई। जिनके शोर मचाने पर चोरों के पैर उखड़ गए, जो चोरी किए गए भैंसे समेत कूमल फोडऩे के उपकरण, मफरल, कंबल को मौके पर ही छोडक़र भाग निकले। इस घटना से गांव में हर तरफ दहशत फैल गई, जिसके चलते ग्रामीण अपनी जानमाल और पशुओं की सुरक्षा को लेकर रात में जागकर पहरेदारी करने को मजबूर हो रहे हैं। -सर्दी का प्रकोप बढ़ऩे से आम ज...