भोपाल, सितम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को एक बड़ा झटका लगा है। भारत में चीता को दोबारा बसाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार किसी तेंदुए और चीता के बीच भिड़ंत की खबर सामने आई है। इस भिड़ंत में 20 महीने की एक युवा मादा चीता की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इसी हफ्ते 'प्रोजेक्ट चीता' के तीन साल पूरे हो रहे हैं। वन अधिकारियों को सोमवार शाम करीब 6.30 बजे एक मादा चीता का शव मिला। यह चीता नामीबिया से लाई गई मादा चीता 'ज्वाला' के चार शावकों में से एक थी। अधिकारियों के अनुसार, मौत की पहली वजह तेंदुए के साथ हुई आपसी लड़ाई मानी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।मां से अलग होने के बाद हुई घटना बताया गया है कि यह युवा चीता अपनी मां ज्वाला से एक महीने पहले ही अलग हुई थ...