सासाराम, जनवरी 25 -- संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के संझौली गांव में रविवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली हृदयविदारक घटना सामने आई। किसी ने गांव के कूड़े के ढेर में नवजात शिशु को फेंक दिया। अल सुबह ग्रामीणों ने कूड़े के पास से रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखने पर पता चला कि कूड़े के ढेर में नवजात रो रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कूड़े के ढेर से नवजात को सुरक्षित बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...