नोएडा, अक्टूबर 31 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का उचित प्रबंधन न करने और इधर-उधर फेंकने पर तीन संस्थाओं व आधा दर्जन दुकानों पर जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए टीम गठित की गई है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य राजेश कुमार ने बताया कि छोटी मिलक स्थित ब्लिंकट कॉमर्स कंपनी पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी की तरफ से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अनुसार कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा था। इसी तरह सेक्टर- 2 स्थित केवी प्लाजा में हिना किचन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कूड़े को इधर-उधर फेंकने पर यह जुर्माना लगाया गया है। वहीं सेक्टर-3 स्थित एक मकान के मालिक पर 1,500 रुपये...