देवरिया, जनवरी 1 -- मेहरौनाघाट, हिंस। कूड़ा फेंकने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी। सुतावर गांव निवासी चादनी खातुन पत्नी ताजुद्दीन सिद्दिकी ने लार पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 दिसंबर को दिन में लगभग 12.30 बजे कूड़ा फेंकने को लेकर मना करने पर उनके पट्टीदार साहिल सिद्दिकी पुत्र बाबुदिन सिद्दिकी,छोटू पुत्र बाबुदिन,साहिन खातुन पुत्री बाबुदिन सिद्दिकी व जायदा खातुन पत्नी बाबुदिन ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं। आरोप है कि इसके बाद लात-घूंसों व लाठी-डंडे से मारपीट की गई और जान-माल की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...