देहरादून, जनवरी 13 -- पौड़ी। सीडीओ ने मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक लेते हुए कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। कूड़ा निस्तारण का पूरा डाटा पेयजल निगम को देने के निर्देश दिए ताकि एक्शन प्लान बनाया जा सके। इसके साथ ही सीडीओ ने फूलचट्टी सेवा आश्रम क्षेत्र से मिली शिकायतों का संज्ञान लिया। संबंधित स्नान घाटों और आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चेतावनी बोर्ड लगाने व चालानी कार्रवाई करने को भी कहा। नगर निगम श्रीनगर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में केएलडी जनवरी के अंत तक और नीलकंठ में निर्माणाधीन केएलडी मार्च तक शुरू होगी। पौड़ी में श्रीनगर मार्ग पर लीगेसी वेस्ट निस्तारण को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। जिस पर पालिका पौड़ी को ठोस अपशिष्ट निस्तारण के ...