बदायूं, जनवरी 5 -- बदायूं। पिता-पुत्र पर कूड़ा डालने को लेकर हमला, गंभीर चोटें पहुंचाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिन्दारा निवासी मुनेंद्र पुत्र भुवनेश्वर ने बताया कि उनके पुत्र आकाश और विकास 28 अक्तूबर को घर लौट रहे थे। रामवीर सिंह और उसकी पत्नी विमला ने घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...