गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कूड़ाघाट तिराहे पर फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैलाने वाले देवरिया जिले के सात युवकों के खिलाफ एम्स थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एम्स थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरोह का सरगना आशीष पांडेय देवरिया जिले के रामनाथ देवरिया दक्षिणी का निवासी है। उसके खिलाफ गोरखपुर और देवरिया जनपदों में कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आशीष पांडेय अपने संगठित गिरोह के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। गिरोह में रामनाथ देवरिया निवासी अनुराग गुप्ता, अनुराग पाण्डेय उर्फ अंशू, विशाल गुप्ता उर्फ महाकाल, रोहित गुप्ता, विकास गुप्ता तथा सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया निवासी आलोक सिंह उर्फ विपिन शामिल हैं। पुलिस के...