बहराइच, दिसम्बर 27 -- चरदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में आशा बहू की नियुक्ति में कूट रचना और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीएचसी में तैनात डाटा ऑपरेटर ने ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर का प्रयोग कर आशा बहू की नियुक्ति कर दी। इस संबंध में ब्लॉक नवाबगंज की ग्राम सभा फुलटेकरा के प्रधान पति रामेंद्र वर्मा ने रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रस्ताव में दर्शाए गए हस्ताक्षरों में तीन लोगों को छोड़कर शेष सभी हस्ताक्षर फर्जी हैं। आरोप है कि पूरी चयन प्रक्रिया और प्रस्ताव ही कूट रचित है। प्रधान पति ने प्रकरण को गंभीर बताते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...