बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि एडीजी के आदेशानुसार जनपद मे चलाए जा रहे जमानतदारों के सत्यापन के लिए विशेष जांच अभियान के तहत एसएसपी के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। अरनिया, खुर्जा और जहांगीरपुर क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेजों पर जमानत लेने वालों पर कार्रवाई की गई। खुर्जा देहात पर चार, अरनिया पुलिस द्वारा नौ अभियुक्त और जहांगीरपुर पुलिस द्वारा सात के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीओ ने बताया कि क्षेत्र में सत्यापन की जांच का अभियान जारी रहेगा। अभियुक्तों की जमानत निरस्त कराए जराने के लिए संबंधित न्यायालयों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...