बरेली, दिसम्बर 14 -- एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम को बीसीसीआई ने तीसरी बार घरेलू क्रिकेट मैच की मेजबानी दी है। यहां 16 से 19 दिसंबर तक कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 का मैच यूपी बनाम बंगाल के बीच खेला जाएगा। मैच के लिए एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह तैयार हो चुका है। शनिवार को यूपी की टीम ग्राउंड पहुंची और सभी ने हेड कोच ध्रुव सिंह की निगरानी में प्रैक्टिस करते हुए सर्दी में पसीना बहाया। टीम के कोच व मैनेजर ने 19 प्वाइंट्स के साथ अपनी पोजीशन को अच्छा बताया। बताया कि बंगाल को हराने के बाद हम क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे। इसीलिए हमारा पूरा ध्यान बंगाल के खिलाफ मैच जीतने पर है। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। फास्ट बालर आयान ने टूर्नामेंट में अब तक नियंत्रित बालिंग की है और 24 विकेट लिए हैं। भव्य गोयल अच्छी बैटिंग कर रहे है...