कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर। अरबी माह रजब की 22 तारीख को इमाम जाफ़रे सादिक की नज्र (कुरआन का पाठ) दिलाकर कूंडे का त्योहार खुशी से मनाया गया। विशेष कर शिया मुस्लिम अधिसंख्य आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक धूम रही। इमाम जुमा जूही मौलाना अलमदार हुसैन ने बताया कि 22 रजब को कूंडे में मीठे पकवान भर कर इमाम जाफ़रे सादिक की नज़्र दिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि जो भी ये नज़्र दिलाता है उसके घर में खैरो बरकत होती है। इस मौके पर लोग एक दूसरे के घर गए और मीठे पकवान खासकर टिकिया खिलाईं। यहां नायाब आलम, हाजी असद अली, सादिक रिज़वी, शारिब अब्बास, अली अब्बास, ताहा रिज़वी, जौन रिज़वी, तालिब रिज़वी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...