चक्रधरपुर, अक्टूबर 29 -- बंदगांव,संवाददाता। कुड़मी जाति को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में सोमवार को बंदगांव बाजार टांड़ में आदिवासी समन्वय समिति सह समस्त आदिवासी सामाजिक संगठनों के आह्वान पर प्रतिकार आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। सभा में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुये। पूरा बंदगांव हाट बाजार आदिवासी समाज के लोगों से पट गया था। सभा के बाद बंदगांव बाजार से ब्लॉक तक रैली निकाली गयी। सभा की अध्यक्षता आदिवासी समन्वय समिति अध्यक्ष करम सिंह ने की और संचालन उपाध्यक्ष जादोराय मुण्डरी ने किया। खूंटी समन्वय समिति अध्यक्ष चंद्र प्रभात मुंडा ने कहा कि बाहरी पूंजीपतियों के इशारे पर कुड़मी समाज के तथाकथित नेताओं के द्वारा राजनीतिक माइलेज लेने के लिए बहकावे में अपने ही कुड़मी समाज के लोगों को भटका रहे हैं। जिससे झारखंड...