जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- जमशेदपुर। कुड़मी आंदोलन को लेकर सीनी में लाइन जाम के कारण टाटानगर से हावड़ा मुंबई मार्ग में राउरकेला तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। शनिवार सुबह टाटानगर से रेलवे ने गुवा मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया। जबकि, मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस और एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस को विभिन्न स्टेशनों पर रोका है। इधर, टाटानगर में यात्रियों और उनके परिजनों में लाइन जाम की सूचना से अफरातफरी का माहौल है। बताया जाता है कि, रेलवे और स्थानीय प्रशासन लाइन पर बैठे लोगों को यात्रियों की परेशानी से अवगत कराने के साथ जाम हटाने के लिए समझा रहे हैं। दूसरी ओर, ट्रेनों को ऐसे स्टेशनों पर रोका जा रहा है जहां यात्रियों को खानपान की सुविधा उपलब्ध हो। आरपीएफ और जीआरपी टाटानगर में ट्रेनों के रूकने की जानकारी टिकट निरीक्षक स...