भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ठंड बढ़ी है। इसके साथ ही कुहासे का कहर भी शुरू हो गया है। ऐसे में दृश्यता कम होती है और इसका फायदा अपराधी उठाते हैं। इन परिस्थितियों पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को सतर्क किया है। डीजीपी विनय कुमार ने ऐसे मौसम में संपत्ति मूलक घटनाएं खासकर गृहभेदन और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। रात्रि और प्रात: गश्ती में पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता बढ़ाने को कहा गया है। थावे मंदिर में गृहभेदन की घटना का जिक्र करते हुए गश्ती को सुदृढ़ करने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है। गश्ती की मॉनिटरिंग है जरूरी, सड़क पर निकलें वरीय अधिकारी इस मौसम में गृहभेदन और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए गश्ती को सुदृढ़ करने के साथ ही उसकी मॉनिटरि...