लखीसराय, दिसम्बर 22 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। लगातार कुहासा और ठंड बढ़ने से जन -जीवन त्रस्त हो गया है। लोगों की सामान्य दिनचर्या भी गड़बड़ाने लगीं हैं। आकाश में सूर्य के दर्शन नहीं होने तथा दिन भर धूप नहीं रहने से लोगों की कठिनाई और बढ़ गई है। दिन और रात में लोग अलाव की व्यवस्था अपने स्तर से करते हैं। शीतलहरी और कुहासे के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नदी घाटों पर स्नान करने वालों की संख्या में कमी आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...