धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, प्रतिनिधि एक करोड़ 23 लाख के कुस्तौर घोटाले के आरोपी सिविल इंजीनियर कुस्तौर विजय कुमार ठाकुर के विरुद्ध अदालत में आरोप तय किया गया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया। इस मामले में सीबीआई ने आउटसोर्सिंग संचालक एलबी सिंह और उनके भाई कुंभनाथ सिंह सहित बीसीसीएल के कई अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट सौंपी थी। एलबी सिंह की ओर से अधिवक्ता ने आवेदन देकर कोर्ट को बताया कि उन्होंने निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में रिवीजन दायर कर चुनौती दी है। सीबीआई के प्राथमिकी के अनुसार बीसीसीएल अधिकारियों ने एलबी सिंह और कुंभनाथ के साथ मिलीभगत कर 16 फर्जी वर्क ऑर्डरों के आधार पर करोड़ों का भुगतान कर दिया। वर्ष 2008 से 2011 के दौरान कुंभनाथ के फर्म मेसर्स डीके सिंह इंटरप्राइ...