गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- हथुआ,एक संवाददाता भाजपा कुसौन्धी मंडल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत हर घर स्वदेशी,घर घर स्वदेशी कार्यक्रम के अंतर्गत कुसौन्धी बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू राय के नेतृत्व में पैदल मार्च कर जागरूकता फैलाया गया एवं स्वदेशी संकल्प स्टॉल लगाया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने संकल्प पत्र भर कर संकल्प लिया कि हम स्वदेशी समानों का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन मे करेंगे। एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामा जी साह ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने में एक ही संकल्प होना चाहिए। मौके परएसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामा जी साह,भाजपा जिला प्रवक्ता सन्तोष शर्मा,अरबिंद श्रीवास्तव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...