चाईबासा, जनवरी 1 -- गुवा, संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर गुवा सेल प्रबंधन द्वारा छठव्रतियों की सुविधा के लिए सराहनीय पहल की जा रही है। गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट पर छठ पूजा के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके उद्देश्य से सेल प्रबंधन ने छठ घाट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। घाट पर सीढ़ीनुमा चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है, ताकि छठ व्रती महिलाएं सुरक्षित रूप से खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सकें। इसी क्रम में गुवा सेल प्रबंधन द्वारा रेलवे मार्केट स्थित कम्युनिटी हॉल के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस कम्युनिटी हॉल के बन जाने से स्थानीय लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...