भदोही, जनवरी 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में कुष्ठ रोग से बचाव को विशेष जागरूकता अभियान 13 जनवरी से शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 जनवरी से शुरू हुआ अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। इसमें विभागीय टीम कुष्ठ रोग से बचाव एवं लक्षण के प्रति जन-जन को जागरूक किया जाएगा। जिले में कुल 68 रोगियों का इलाज चल रहा है। इसमें कोई दिव्यांग एवं बच्चा रोगी नहीं है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. विनोद मिश्र ने बताया कि विशेष जागरूकता अभ्यिान 13 जनवरी से शुरू हो गया है जो 13 फरवरी तक चलेगा। अभियान के तहत जन-जन को रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिन लोगों में रोग का लक्षण दिखेगा उन्हें चिन्हित कर उचित इलाज शुरू कर दी जाएगी। कुष्ठ रोग के मरीजों के लिए छह सीएचसी व 15 पीएचसी के अलावां जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा मुहैया कराया जा रहा है। जिला कुष्ठ र...