गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग जमीनी स्तर पर काम करते हुए गाजीपुर को कुष्ठ रोग के कलंक से मुक्ति दिलाएगा। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक अभियान चलाने के लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए करीब 532 टीम बनायी गयी है, जो घर-घर जाकर मरीजों की खोजने का काम करेगी। जिला कुष्ठ अधिकारी डा. रामकुमार ने बताया कि जिले में स्पर्श कुष्ठ अभियान के तहत पखवाड़ा 13 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान में 532 टीमें काम करेंगी। टीम में आशा, एएनएम और अन्य हेल्थवर्कर शामिल हैं। ये टीम घर-घर पहुंचकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करते हुए लोगों को जागरुक करेंगी। समय पर इलाज नहीं कराया तो यह बीमारी दिव्यांगता का कारण बन सकती है। पहचान होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर इलाज शुरू कराए। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान जो कुष्ठ मरीज मि...