जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देशानुसार सेवा आश्रम, बर्मामाइंस में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह आयोजन नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कुष्ठ कल्याण समिति के महामंत्री मो. जैनुद्दीन द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पांडा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रोकथाम, उपचार और पुनर्वास सहित गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और बिना आर्थिक बोझ के मिलनी चाहिए। इससे लोग अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकेंगे और गरीबी में कमी आएगी। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर डॉ. रंजीत पांडा और जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने...