लखीसराय, अगस्त 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुष्ठ निवारण केंद्र के केंद्रीय निगरानी टीम की सदस्य डॉ रश्मि शुक्ला एवं सर्वथा राय ने गुरुवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ उमेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में सदर अस्पताल में संचालित कुष्ट निवारण केंद्र का निरीक्षण व समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र संचालक फिजियोथैरेपिस्ट आशुतोष कुमार से शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से जांच व इलाज के लिए आने वाले मरीज का जानकारी लिया। जांच व इलाज के दौरान मरीज को दी जाने वाली सुविधा व उसे उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य कर्मी को होने वाली परेशानी के बारे में भी जानकारी लिया। आशुतोष ने बताया कि टीम ने उन्हें संदिग्ध मरीज के जांच व पुष्टि के बाद उनके इलाज में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि टीम 24 अगस्त से राज्य के विभिन्न जिलों म...