जामताड़ा, जुलाई 16 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में बुधवार को सप्ताहिक कुष्ठ जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर चलाया गया सक्रिय कुष्ठ रोगी की खोज कार्यक्रम को लेकर इस जांच शिविर में मेडिकल टीम ने शिविर में आए 13 लोगों का मेडिकल जांच किया। जिसमें जांचों उपरांत इस जांच शिविर में एक नए कुष्ठ के मरीज पाया गया। जिन्हें कुष्ठ उन्मूलन को लेकर जागरुक कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर से खाने के लिए निशुल्क दवा देकर 6 माह का कोर्स पूरा करने का मरीजों को सलाह दिया गया। मौके पर जिले सीएसडब्लु सुसेन चन्द्रा गोप, सीएचसी नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अर्पिता बेरा, एमपीडब्लु प्रफुल्ल कुमार रवानी, देवलाल पूजहर आदि मौजूद थे।

ह...