बांका, सितम्बर 19 -- बांका, निज संवाददाता। बांका सदर प्रखंड के सभागार में प्रखंडस्तरीय लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड उप प्रमुख सुमन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता संबंधी चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली गई।इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता संबंधी जानकारी भी स्वास्थ्य प्रबंधक से पूछी गई। जिसके जवाब में बताया गया कि अभी कुल 129 तरह की जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं,जिन्हें रोगियों में वितरित किया जाता है।वहीं बैठक में कुष्ठ बीमारी से ग्रसित रोगियों और फाइलेरिया यानी हाथीपांव के मरीजों के बारे में भी जानकारी ली गई।इस संबंध में पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में अबतक कुल...