बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- बलरामपुर। सीएमओ ने जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक बैठक की। इस दौरान कार्यक्रम से जुड़े समस्त कर्मचारी एनएमए, एनएमएस, पीएमडब्लू एवं फिजियोथेरेपिस्ट उपस्थित रहे। प्रत्येक कुष्ठ रोगी का टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए व कुष्ठरोधी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जाएं। साथ ही निकुष्ठ ऑनलाइन पोर्टल पर सभी मरीजों की फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को कुष्ठरोधी दवा खिलाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि डिफॉर्मिटी से ग्रसित कुष्ठ रोगियों का रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी हेतु चिन्हांकन एवं रेफरल किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...